दाइश का मुक़ाबला करने में तालेबान अक्षम हैंः राष्ट्रसंघ
https://parstoday.ir/hi/news/world-i106114-दाइश_का_मुक़ाबला_करने_में_तालेबान_अक्षम_हैंः_राष्ट्रसंघ
संयुक्त राष्ट्रसंघ ने कहा है कि तालेबान, दाइश का मुक़ाबला नही कर पाएंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १८, २०२१ १५:२४ Asia/Kolkata
  • दाइश का मुक़ाबला करने में तालेबान अक्षम हैंः राष्ट्रसंघ

संयुक्त राष्ट्रसंघ ने कहा है कि तालेबान, दाइश का मुक़ाबला नही कर पाएंगे।

अफ़ग़ानिस्तान के बारे में संयुक्त राष्ट्रसंघ के विशेष प्रतनिधि ने कहा है कि तालेबान के भीतर दाइश का मुक़ाबला करने की क्षमता नहीं पाई जाती।

डेबरा लाइन्ज़ ने बुधवार की रात सुरक्षा परिषद में अफ़ग़ानिस्तान में मानवीय त्रासदी के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि इस बात में संदेह पाया जाता है कि तालेबान, अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ते चरमपंथ को रोकने में सफल रहेंगे और दाइश का मुक़ाबला करने में सक्षम होंगे।

उन्होंने कहा कि तालेबान द्वारा अफ़ग़ानिस्तान पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद वहां के लोग सोचते हैं कि उनको भुला दिया गया है और वे यह भी सोचते हैं कि इस समय उनको उसकी सज़ा मिल रही है जो अपराध उन्होंने किया ही नहीं।

याद रहे कि आतंकवादी संगठन दाइश के आतंकी आए दिन अफ़ग़ानिस्तान में कोई न कोई हिंसक कार्यवाही करते रहते हैं।  बाद में वे इन कार्यवाहियों की ज़िम्मेदारी भी क़बूल करते हैं।  तालेबान अबतक दाइश को अफ़ग़ानिस्तान में नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं।

हालांकि तालेबान ने अभी हाल ही में दाइश के विरुद्ध अफ़ग़ानिस्तान में एक अभियान भी आरंभ किया है किंतु इसका कोई भी परिणाम सामने नहीं आया है।  बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में दो विस्फोट हुए जिनकी ज़िम्मेदारी गुरूवार को दाइश ने स्वीकार की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए