क्या अमरीकी न्याय व्यवस्था, कालों पर गोरों की वरीयता की पक्षधर है?
(last modified Mon, 22 Nov 2021 17:33:25 GMT )
Nov २२, २०२१ २३:०३ Asia/Kolkata
  • क्या अमरीकी न्याय व्यवस्था, कालों पर गोरों की वरीयता की पक्षधर है?

दो लोगों की हत्या और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने वाले एक श्वेत अमरीकी युवा को अमरीकी न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया। 

हाल के इस विवादित फैसले के बाद अमरीका के कई क्षेत्रों में लोग इसके विरुद्ध सड़कों पर उतर आए हैं।

अमरीकी न्यायालय ने 18 वर्षीय काइली रिट्टनहाउस को सारे आरोपों से दोषमुक्त करने का आदेश दिया। नस्ली हत्यारे के रूप में चर्चित 18 साल के काइली रिट्टनहाउस ने पिछले साल 25 अगस्त 2020 को विस्कोंसिन में अश्वेतों के समर्थन में चल रहे प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी की थी।  न्यायालय के इस फैसले ने अमरीका के भीतर एक नया जंजाल पैदा कर दिया है।

अमरीकी न्यायालय का यह फैसला इतना अधिक एकतरफ़ा था कि जब काइली रिट्टनहाउस ने इसको सुना तो वह खुशी के कारण अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाया।  वह न्यायालय के भीतर खुशी के मारे रोने लगा। 

अपने ऊपर लगने वाले आरोपों के जवाब में उसने कहा है कि मैंने जो कुछ भी किया वह अपने बचाव में किया, मैने कोई अपराध नहीं किया।  न्यायालय का फैसला सुनने के बाद उसके बाहर खड़े लोगों ने कड़ा विरोध जताया।  इस समय अमरीका के अति दक्षिणपंथियों के बीच काइली रिट्टनहाउस बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है।  यहां तक कि पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने उसकी आज़ादी पर बधाई दी है।

न्यायालय का यह आदेश अमरीका के भीतर नस्लवाद के जारी रहने का सूचक है जिसके अन्तर्गत गोरों और कालों के बीच भेदभाव किया जाता है।  विगत में घटने वाली इसी प्रकार की घटनाओं पर अगर नज़र डाली जाए तो यह समझ में आता है कि अमरीकी न्याय व्यवस्था और पुलिस दोनों का ही जब किसी अश्वेत आरोपी से सामना होता है तो वे बड़ी क्रूरता के साथ उससे निबटते हैं जबकि श्वेत आरोपी के साथ एसा नहीं किया जाता।  यही विषय अमरीका के अश्वेत संगठनों की ओर से तीव्र प्रतिक्रिया का कारण बना है।

ब्लैक एसोसिएशन आफ कांग्रेस ने इस फैसले के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि यह न्यायसंगत नहीं है कि हमारी न्याय व्यवस्था एक उपद्रवी को स्वतंत्र करने का आदेश दे।  इसी संबन्ध में एमनेस्टी इंटरनैश्नल ने कहा है कि यह एक कटु वास्तविकता है कि अमरीकी समाज और वहां की न्याय व्यवस्था, नस्लवाद और कालों पर गोरों की वरीयता की पक्षधर है।

अब इस बात की संभावना पाई जाती है कि अमरीकी न्यायायलय द्वारा एक दक्षिणपंथी श्वेत अतिवादी को अपराध करने के बावजूद दोषमुक्त करने से लोगों के बीच ग़ुस्सा फूट उठेगा और वे इस अन्याय के विरुद्ध सड़कों पर आ जाएंगे।  हालिया वर्षों विशेषकर डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ताकाल के दौरान अमरीका के भीतर दक्षिणपंटी और नस्वादी सोच में बहुत तेज़ी से वृद्धि हुई है।  स्वयं ट्रम्प भी इसी विचारधारा के प्रबल समर्थक रहे हैं।  उन्होंने कई बार अश्वेतों के विरुद्ध बयान भी दिये हैं।

वास्तव में अमरीका के भीतर नस्लवाद, कालों का अपमान और उनको दूसरे दर्जे के नागरिक के रूप में देखा जाता है।  यही कारण है कि इस देश के भीतर कालों और लैटिन अमरीकी मूल के लोगों को आए दिन नस्लवाद का सामना करना पड़ रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स