ज़बरदस्त धमाके से कापं उठा काबुल, तालेबान के दो वाहन नष्ट
(last modified Thu, 25 Nov 2021 16:33:03 GMT )
Nov २५, २०२१ २२:०३ Asia/Kolkata
  • ज़बरदस्त धमाके से कापं उठा काबुल, तालेबान के दो वाहन नष्ट

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल को फिर भीषण विस्फोट का सामना करना पड़ा

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के "कारते बरवान" नामक चौराहे पर गुरूवार की शाम भीषण विस्फोट हुआ।  इस विस्फोट से इस चौराहे का निकटवर्ती क्षेत्र कांप गया।

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि तालेबान के दो वाहनों को लक्ष्य बनाकर यह विस्फोट किया गया।  विस्फोट से संबन्धित रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। इस विस्फोट से होने वाले नुक़सान के बारे में अभी विस्तार से कुछ पता नहीं चला है।  तालेबान ने भी इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

समाचार लिखे जाने तक किसी ने इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी।  हालांकि विगत में इस प्रकार के विस्फोटों के बाद दाइश की ओर से उनकी ज़िम्मेदारी स्वीकार की जाती रही है।

दो दिन पहले भी काबुल में तालेबान की एक गाड़ी को लक्ष्य बनाकर मैग्नेट बम का प्रयोग किया गया था जिस के परिणाम स्वरूप तालेबान के दो सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए थे।

हालिया कुछ सप्ताहों के दौरान काबुल में कई धमाके हुए हैं जिनमें से अधिकांश की ज़िम्मेदारी दाइश ने ही स्वीकार की है।  इसी बीच दाइश के विरुद्ध तालेबान का अभियान जारी है।  इस अभियान के दौरान तालेबान ने दाइश के कई आतंकियों को मार गिराया और दसियों को गिरफ़्तार किया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स