Jan १६, २०२२ १२:४९ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान को विदेशी विशेषज्ञों की कोई ज़रूरत नहीं हैः हामिद करज़ई

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने पाकिस्तानी विशेषज्ञों को अफगानिस्तान भेजने पर आधारित पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के प्रयास की प्रतिक्रिया में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान को विदेशी विशेषज्ञों की कोई आवश्यकता नहीं है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के पास विशेषज्ञ व अनुभवी लोग हैं और इसी तरह इस देश में लाखों ऐसे शिक्षित लोग मौजूद हैं जिन्होंने देश के अंदर और दूसरे देशों में विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा ग्रहण की है इस प्रकार से कि विदेशों से शिक्षित व विशेषज्ञ लोगों को लाने की ज़रूरत का आभास नहीं किया जा रहा है।

इसी प्रकार अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने तालेबान सरकार का आह्वान किया है कि वह लोगों के रोज़गार के अवसरों को आसान बनाने के साथ ऐसा काम करे जिससे विदेशों में मौजूद अफगान विशेषज्ञ स्वदेश लौट सकें।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में सरकार का आह्वान किया था कि वह चिकित्सा, तकनीक और दूसरे क्षेत्रों में अनुभवी लोगों को अफगानिस्तान भेजने की दिशा में प्रयास करे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स