भूकंप पीड़ितों के लिए तालेबान ने की सहायता की मांग
https://parstoday.ir/hi/news/world-i108432-भूकंप_पीड़ितों_के_लिए_तालेबान_ने_की_सहायता_की_मांग
तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान में आने वाले भूकंप से प्रभावितों के लिए विश्व समुदाय से सहायता की मांग की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १८, २०२२ २३:१६ Asia/Kolkata
  • भूकंप पीड़ितों के लिए तालेबान ने की सहायता की मांग

तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान में आने वाले भूकंप से प्रभावितों के लिए विश्व समुदाय से सहायता की मांग की है।

तालेबान के एक प्रवक्ता इनामुल्लाह समनगानी ने कहा है कि सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान में आने वाले भूकंप के कारण लोगों को काफी नुक़सान हुआ।

उन्होंने बताया कि इस भूकंप में 700 से लेकर 1000 तक घर नष्ट हो गए और 28 लोगों की जान चली गई।  बहुत से लोग घरों की छत गिरने से मलबे में दबकर मर गए।   समनगानी के अनुसार सबसे अधिक नुक़सान क़ादिस नामक नगर में हुआ।

अफ़ग़ानिस्तान में सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार दो बजे हेरात और बादग़ीस प्रांतों में भूकंप आया था।  इस भूकंप की तीव्रता 5.6 डिग्री मापी गई।

तालेबान का कहना है कि अमरीका द्वारा अफ़ग़ानिस्तान की संपत्ति को रोकने के कारण वे देश की जनता की सहायता नहीं कर सकते।  एसे में उनको विश्व बरादरी की सहायता की ज़रूरत है।

ज्ञात रहे कि तालेबान के सत्ता में आने को बहाना बनाकर अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान के दस अरब डाॅलर रोक दिये हैं।  अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं विशेषकर संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव की ओर से इस बारे में मांग किये जाने के बावजूद उसने अफ़ग़नियों के अरबों डाॅलर वापस नहीं किये।

प्रतिबंधों के जारी रहने और अपना ही पैसा दूसरे देशों में ब्लाक होने के कारण इस समय अफ़ग़ानिस्तान की जनता बहुत ही विषम परिस्थितियों में जीवन गुज़ार रही है।