एक हज़ार से अधिक रूसी सैनिक मारे गयेः रोयटर्ज़
समाचार एजेन्सी रोयटर्ज़ ने यूक्रेनी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अब तक एक हज़ार से अधिक रूसी सैनिक मारे गये हैं।
रोयटर्ज़ ने बताया है कि रूस ने अब तक इस देश के मारे जाने वाले सैनिकों की संख्या प्रकाशित नहीं की है।
उधर राष्ट्रसंघ ने घोषणा की है कि अब तक यूक्रेन में 25 आम नागरिक मारे गये हैं जबकि 102 अन्य घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार यूक्रेन की राजधानी कीव में लगभग 15-20 प्रतिशत ही लोग बचे हैं और सारे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गये हैं।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने 24 फरवरी को टीवी संबोधन में दोनबास में सैनिक कार्यवाही की सूचना दी थी और यूक्रेनी सैनिकों का आह्वान किया था कि वे हथियार डाल कर अपने घरों को चले जायें।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति के निर्णय के प्रतिक्रिया में कहा है कि दुनिया रूस को ज़िम्मेदार समझेगी, पुतीन ने पहले से तैयार कार्यक्रम के तहत युद्ध का चयन किया है जिससे भारी तबाही होगी।
जानकार हल्कों का मानना है कि यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है वह अमेरिका और नैटो की ग़लत नीतियों और उनके क्रियाकलापों का परिणाम है। रोचक बात है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन एसी स्थिति में भारी जानी तबाही के प्रति चिंता जता रहे हैं जब अमेरिका की ग़लत नीतियों के कारण इराक और अफगानिस्तान जैसे देशों में दसियों हज़ार लोग मारे जा चुके हैं और करोड़ों नहीं, बल्कि अरबों डालर की सम्पत्ति स्वाह हो चुकी है।
नोटः ये व्यक्तिगत विचार हैं। पार्सटूडे का इनसे सहमत होना ज़रूरी नहीं है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!