अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने तक कार्यवाही जारी रखेंगेः रूस
रूस के रक्षामंत्री ने कहा है कि यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को हासिल करने तक सैन्य अभियान जारी रखेंगे।
रूसी रक्षामंत्री सरगेई शूइगो का कहना है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान का मुख्य लक्ष्य, पश्चिम के ख़तरे से रुस को सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि घोषित लक्ष्यों की प्राप्त तक यह अभियान जारी रहेगा।
मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रूसी रक्षामंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य यूक्रेन पर क़ब्ज़ा करना नहीं है। उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक, नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
सरगेई शुइगो के अनुसार हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात पश्चिम के ख़तरे के मुक़ाबले में रूसी फैडरेशन की रक्षा करना है। वे लोग हमारे विरुद्ध युद्ध में यूक्रेन की जनता को ढाल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। उनका कहना था कि जबतक हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते, रूसी सैनिकों का अभियान जारी रहेगा।
ज्ञात रहे कि यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्यवाही का आज छठा दिन है।पिछले छह दिनों के दौरान यूक्रेन के मुद्दे को लेकर पूरे विश्व में भारी परिवर्तन देखने को मिले हैं। गुरूवार को रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के विरुद्ध सैन्य अभयान आरंभ करने का आदेश जारी किया था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए