समय आ गया है कि अमेरिका अपने परमाणु हथियारों को समेट कर घर ले जायेः रूस
(last modified Wed, 02 Mar 2022 03:44:32 GMT )
Mar ०२, २०२२ ०९:१४ Asia/Kolkata
  • समय आ गया है कि अमेरिका अपने परमाणु हथियारों को समेट कर घर ले जायेः रूस

रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ़ ने बल देकर कहा है कि पूर्व सोवियत संघ के गणराज्यों में सैन्य केन्द्र बनाना और इसी प्रकार कुछ यूरोपीय देशों में अमेरिका के परमाणु हथियारों को तैनात करना मॉस्को को स्वीकार नहीं है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार सरगेई लावरोफ़ ने बल देकर कहा कि पश्चिमी देशों को चाहिये कि पूर्व सोवियत संघ के गणराज्यों में सैनिक केन्द्र बनाने से बाज़ आ जायें।

लावरोफ़ मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेन्स में निरस्त्रीकरण के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रूस अमेरिका से मांग करता है कि दूसरों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के बदले में अपनी सुरक्षा को मज़बूत बनाना छोड़ दे।

रूसी विदेशमंत्री ने कहा कि हमें यह बात स्वीकार नहीं है कि परमाणु हथियार अप्रसार संधि के अनुच्छेद के खिलाफ ये हथियार कुछ यूरोपीय देशों में तैनात रहें और नैटो के सदस्य देशों द्वारा इन हथियारों की रक्षा की जाये।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों से पूरी तरह परमाणु हथियारों को हटाया जाना चाहिये। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स