50 से अधिक विमान हथियार लेकर यूक्रेन उतरे थेः रूस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i110164-50_से_अधिक_विमान_हथियार_लेकर_यूक्रेन_उतरे_थेः_रूस
रूसी विदेशमंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन में रूसी की सैनिक कार्यवाही आरंभ होने से पहले अमेरिका, ब्रिटेन और अमेरिका के घटक देशों के 50 से अधिक विमान हथियार लेकर यूक्रेन उतरे थे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०६, २०२२ २२:२९ Asia/Kolkata
  • 50 से अधिक विमान हथियार लेकर यूक्रेन उतरे थेः रूस

रूसी विदेशमंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन में रूसी की सैनिक कार्यवाही आरंभ होने से पहले अमेरिका, ब्रिटेन और अमेरिका के घटक देशों के 50 से अधिक विमान हथियार लेकर यूक्रेन उतरे थे।

समाचार एजेन्सी फार्स ने स्पूतनिक न्यूज़ एजेन्सी के हवाले से बताया है कि रूसी विदेशमंत्रालय ने एलान किया है कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, पोलैंड और लिथुआनिया और अमेरिका के दूसरे घटक देशों के यूक्रेन में रूस की विशेष सैन्य कार्यवाही से पहले 50 से अधिक विमान सैन्य संसाधन व हथियार लेकर उतरे थे।

इसी प्रकार रूसी विदेशमंत्रालय ने कहा है कि केवल पिछले महीने लगभग दो हज़ार टन आधुनिकतम हथियार और सैन्य संसाधन यूक्रेन भेजे गये हैं और केवल ब्रिटेन ने अकेले दो हज़ार से अधिक टैंक रोधी हथियार यूक्रेन भेजे हैं।

इससे पहले समाचार पत्र वाशिंग्टन पोस्ट ने रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका ने वर्ष 2021 के दिसंबर से सैकडों मिलियन डालर की सैन्य सहायता यूक्रेन भेजी है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए