Mar ०७, २०२२ ०९:२७ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन के 6 युद्धक विमानों, 6 ड्रोनों और 2 हेलीकाप्टरों को मार गिरायाः रूस

रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय ने एलान किया है कि गत 24 घंटों के दौरान रूसी सेना ने यूक्रेन के 6 युद्धक विमानों, 6 ड्रोनों और 2 हेलीकाप्टरों को मार गिराया है।

समाचार एजेन्सी स्पूतनिक के अनुसार रूसी सैनिक यूक्रेन में 11 किलोमीटर आगे बढ़े हैं और उन्होंने यूक्रेन के कुछ दूसरे नगरों पर नियंत्रण कर लिया है।

इसी प्रकार रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना के बड़े पैमाने पर किये जाने वाले हमलों में यूक्रेनी सेना के निर्माणाधीन 61 केन्द्रों को निशाना बनाया। इस रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन में वायु सेना के एक हवाई अड्डे पर हमला करके उसे बेकार बना दिया गया।

इसी प्रकार रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय ने कहा है कि बम वर्षक विमानों से एक मिसाइल सिस्टम BUK-M1, तीन राडार और यूक्रेनी सेना के तीन ठिकानों को लक्ष्य बनाया गया।

यूक्रेनी सेना ने भी कहा है कि अब तक उसने 11 हज़ार रूसी सैनिकों की हत्या कर दी है और 44 युद्क विमानों और 48 हेलीकाप्टरों को मार गिराया है।

ज्ञात रहे कि 24 फरवरी से यूक्रेन में रूसी हमले आरंभ हुए हैं जिनका आज 12वां दिन हैं और अब तक इस युद्ध में जान माल की काफी तबाही हो चुकी है और पश्चिमी देश युद्ध बंद कराने के प्रयास करने के बजाये यूक्रेन के लिए हथियारों भेजने की बात और कोशिश कर रहे हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स