अमरीकी पुलिस के हिंसक व्यवहार से चिंतित हुआ चीन
चीन ने अमरीकी पुलिस के हिसंक व्यवहार पर गंहरी चिंता जताई है।
जनेवा में मानवाधिकार परिषद की 49वीं बैठक के अवसर पर चीन ने अमरीका के भीतर वहां की पुलिस के हिंसक व्यवहार को लेकर चिंता व्यक्त की है।
चीन के सीसीटीवी के अनुसार इस बैठक में चीन के प्रतिनिधि चेन शियू ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के विशेष रिपोर्टर को अमरीका में यातनाओं, दुरव्यवहार और अपमानित करने वाले कामों की एक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई।
चीन के प्रतिनिधिन ने कहा कि अमरीकी पुलिस के हिंसक व्यवहार के कारण सन 2021 में कम से कम 1124 लोग इस हिंसा का शिकार हुए। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस के हिंसक व्यवहार के कारण जार्ड फ्लाएड की हत्या के एक वर्ष के बाद भी अमरीकी पुलिस ने इस देश में बहुत से जातीय अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसक व्यवहार अपनाया।
रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी जेलों और नज़रबंदी केन्द्रों में यातनाएं, अमानवीय व्यवहार और पूछताछ के समय हिंसक व्यवहार तथा सुनियोजित अत्याचार अब सामान्य सी बात हो गई है। जनेवा में चीन के प्रतिनिधि चेन शियू ने राष्ट्रसंघ के विशेष रिपोर्टर से इस बारे में अधिक से अधिक ध्यान दिलाने पर बल दिया।
अमरीका में मानवाधिकारों की स्थति के बारे में उन्होंने वाशिग्टन से मांग की है कि वहां पर अल्पसांख्यकों का ध्यान रखना जाए और इस बारे में होने वाली ग़लतियों और कमियों की भरपाई की जाए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए