200  से अधिक आतंकवादी मारे गये
https://parstoday.ir/hi/news/world-i110410-200_से_अधिक_आतंकवादी_मारे_गये
सोमालिया में आतंकवादी गुट अश्शबाब के 200 से अधिक तत्व मारे गये।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १४, २०२२ ०१:५१ Asia/Kolkata
  • 200  से अधिक आतंकवादी मारे गये

सोमालिया में आतंकवादी गुट अश्शबाब के 200 से अधिक तत्व मारे गये।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार सोमालिया की सेना ने देश के केन्द्र में कार्यवाही की जिसमें आतंकवादी गुट अश्शबाब के 200 से अधिक सदस्य मारे गये।

सोमालिया की सेना ने बताया है कि अश्शबाब के जो सदस्य मारे गये हैं उन सबका संबंध अलक़ायदा से था। सोमालिया की एक न्यूज़ एजेन्सी ने कार्यवाही में भाग लेने वाले सैनिक अफसरों के हवाले से बताया है कि इस सैनिक कार्यवाही में हरारी गोबदेली क्षेत्र में बमबारी भी की गयी।

मिस्री समाचार पत्र अलअहराम ने बताया है कि इस हमले में आतंकवादियों को लक्ष्य बनाया गया और सोमालिया की सेना ने कई आतंकवादी विस्फोटों को भी निष्क्रिय बनाया।

ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुट अश्शबाब ने 2004 के आरंभ में अपने अस्तित्व की घोषणा की थी और यह आतंकवादी गुट वैचारिक दृष्टि अलकायदा की ओर रुझान रखता है और अब तक वह बहुत सी आतंकवादी कार्यवाहियां कर चुका है जिसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए