रूस ने तीन हज़ार टन से अधिक मानवता प्रेमी सहायता यूक्रेन भेजी
(last modified Fri, 18 Mar 2022 07:44:40 GMT )
Mar १८, २०२२ १३:१४ Asia/Kolkata
  • रूस ने तीन हज़ार टन से अधिक मानवता प्रेमी सहायता यूक्रेन भेजी

रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय ने एलान किया है कि मॉस्को अब तक तीन हज़ार टन से अधिक मानवता प्रेमी सहायता यूक्रेन भेज चुका है।

रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय ने एलान किया है कि इसी प्रकार उसने युद्धरत क्षेत्रों से कम से कम 12 हज़ार आम नागरिकों को निकालने में मदद की है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय ने गुरूवार की शाम को एक विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि रूसी पक्ष स्वतंत्र हुए समस्त क्षेत्रों में ऐसी स्थिति उत्पन्न कर रहा है जिससे आम नागरिक किसी रुकावट के बिना ज़रूरत की चीज़ें हासिल कर सकें।

इसी प्रकार रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में आया है कि रूस दो मार्च से अब तक 3175 टन मानवता प्रेमी सहायता यूक्रेन भेज चुका है।

इसी प्रकार रूस ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में कीव,खारकीफ़, चरनिओफ और दोनेत्सक और लुहान्सक गणराज्यों में 36 मानवता प्रेमी कार्यवाहियां अंजाम दी जा चुकी हैं।

रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय ने कहा है कि इस देश की सेनाओं ने यूक्रेनी पक्ष की सहायता के बिना 12230 नागरिकों को युद्धरत क्षेत्रों से बाहर निकाला है जबकि यूक्रेनी संगठन व केन्द्र परिवेष्टन में आये इस देश के आम नागरिकों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

 

टैग्स