दुनिया को मानवाधिकार का पाठ देने वाले अमेरिका में एक बच्ची के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वायरल हो गई वीडियो, लोगों में आक्रोश
(last modified Mon, 21 Mar 2022 05:54:13 GMT )
Mar २१, २०२२ ११:२४ Asia/Kolkata

दुनिया को आज भी अमेरिका की सड़क का वह दृश्य याद होगा कि जहां एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से तब तक दबाए रखा था जब तक उसकी मौत नहीं हो गई थी। फ्लॉयड गिड़गिड़ा रहा था, लेकिन वह नहीं सुन रहा था, फ्लॉयड बार-बार कह रहा था, "प्लीज़, प्लीज़, प्लीज़, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं, प्लीज़"। लेकिन पुलिस अधिकारी ने उसकी एक भी नहीं सुनी थी और फ्लॉयड की मौत हो गई थी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका से एक बार फिर से एक ऐसी वीडियो सामने आई है कि जिसने फ्लॉयड की याद को फिर से ताज़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है कि जिसमें एक पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्य से भटककर एक अमानवीय कृत्य करता है जिसकी पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। फार्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के उनुसार उक्त वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी 12 साल की बच्ची की गर्दन को अपने घुटने से दबा रहा है। इस वीडियो को विस्कॉन्सिन के स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रसारित किया गया है। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी, जो ड्यूटी पर भी नहीं है, 12 साल की बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार करता दिख रहा है।

श्वेत पुलिस अधिकारी ने जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबा रखा है

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, विस्कॉन्सिन कैनुशा स्कूल के अधिकारियों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें एक पुलिस अधिकारी एक 12 वर्षीय लड़की के साथ मारपीट करता है और उसे अपने घुटने से बेरहमी से दबा देता है। यह घटना उस समय की है कि जब भोजन को लेकर छात्रों के बीच मामूली विवाद हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के साथ जो किया उसने जॉर्ज फ़्लॉयड की यादों को ताज़ा कर दिया है। पीड़ित लड़की के पिता ने आरोपी पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करा दिया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स