बाइडन सरकार ने व्लादिमीर पुतिन की बेटियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया  
(last modified Wed, 06 Apr 2022 18:23:37 GMT )
Apr ०६, २०२२ २३:५३ Asia/Kolkata
  • बाइडन सरकार ने व्लादिमीर पुतिन की बेटियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया  

अमेरिका ने यूक्रेन में बुधवार को रूसी बैंकों पर जुर्माना बढ़ाये जाने और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो बेटियों को निशाना बनाते हुए पाबंदियां लगाए जाने की घोषणा की।

नये अमेरिकी प्रतिबंध के अनुसार स्बरबैंक और अल्फा बैंक को अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से दूर करने के साथ ही अमेरिकी नागरिकों को इन संस्थानों के साथ व्यापार करने से रोका गया है।

इसके अलावा, अमेरिकी प्रतिबंधों के दायरे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियों मारिया पुतिन व कैटरीना तिखोनोवा और प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पत्नी और बच्चों के अलावा रूस की सुरक्षा परिषद के सदस्यों और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को भी रखा गया है।

अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन परिवार के सभी करीबी सदस्यों को अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से दूर कर दिया है और इनकी अमेरिका स्थित सभी संपत्तियों को फ्रीज कर दिया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ताजा प्रतिबंधों को विध्वंसकारी करार दिया है।

बाइडन ने ट्वीट कर कहा कि मैंने स्पष्ट किया है कि रूस को बुचा में हुए अत्याचारों की तत्काल बड़ी कीमत चुकानी होगी।

बाइडन के उस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है, जो कि अमेरिकी नागरिकों द्वारा रूस में किसी भी नये निवेश को रोकेगा, फिर चाहे वह दुनिया के किसी भी हिस्से में रह रहे हों।

ज्ञात रहे कि रूस का कहना है कि बूचा घटना न केवल निराधार है पहले एक ड्रामे से अधिक कुछ नहीं है। इसी प्रकार कुछ जानकार हल्कों का मानना है कि बुचा के नरसंहार की घटना रूस पर और अधिक दबाव व प्रतिबंध लगाने की नयी चाल हो सकती है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स