ब्रिटिश सैन्य अधिकारी यूक्रेनी सेना को दे रहे हैं ट्रेनिंग
(last modified Sun, 17 Apr 2022 08:38:57 GMT )
Apr १७, २०२२ १४:०८ Asia/Kolkata
  • ब्रिटिश सैन्य अधिकारी यूक्रेनी सेना को दे रहे हैं ट्रेनिंग

ब्रिटिश सैन्य अधिकारी रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में कीव में यूक्रेनी सेना को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

द टाइम्स ने दो यूक्रेनी कमांडरों के हवाले से कहा कि ब्रिटिश विशेष बलों ने पिछले दो हफ़्तों में दो मौक़ों पर उनकी कमान के तहत सैनिकों को प्रशिक्षित किया था। द टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में, यूक्रेनी कमांडर, कैप्टन यूरी मैरोनिको ने कहा कि "हमें ब्रिटेन से बहुत अधिक सैन्य समर्थन मिला है। दो हफ़्ते पहले, ब्रिटिश अधिकारी हमारी इकाई में मौजूद थे और उन्होंने निश्चित रूप से हमें अच्छा प्रशिक्षण भी दिया था और ब्रिटिश सैन्य अधिकारी द्वारा दी गई ट्रेनिंग के परिणाम भी रूस के मुक़ाबले में हमे मिलती सफलता के रूप में सामने आ रहे हैं।

यूक्रेनी कमांडर, कैप्टन यूरी मैरोनिको ने कहा कि हालिया दिनों में रूसी सेना के मुक़ाबले में हमे मिली कामयाबियों ने हमारे आत्मविश्वास को मज़बूत किया है। मैरोनिको ने कहा कि हमारे सैनिक यूट्यूब वीडियो के ज़रिए ब्रिटेन की ओर सप्लाई होने वाले एंटी टैंक मिसाइल लॉन्चर को इस्तेमाल करना सीख रहे थे। ग़ौरतलब है कि ब्रिटेन ने सबसे पहले वर्ष 2014 में सैन्य अधिकारियों को भेजा था जब क्रीमिया में संघर्ष शुरू हुआ था। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स