May ०४, २०२२ १२:३६ Asia/Kolkata
  • आज़रबाइजान और आर्मेनिया की सीमा पर फ़ायरिंग

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, मंगलवार की रात आज़रबाइजान और आर्मेनिया की सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच फ़ायरिंग हुई है।

ग़ौरतलब है कि 2020 में आर्मेनिया और आज़रबाइजान के बीच विविदात क्षेत्र नागोर्नो-कराबाख़ को लेकर दूसरी बार युद्ध हुआ था। 44 दिन की भीषण लड़ाई के बाद, रूसी मध्यस्थता एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद यह युद्ध समाप्त हुआ था।

हालांकि बाकू और येरेवन के बीच अभी भी सबकुछ ठीक नहीं है और सीमा पर तनाव की स्थिति है। दोनों ही देशों की सेनाएं एक दूसरे पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाती रही हैं।

मंगलवार को आज़रबाइजानी पक्ष ने बताया कि कलबाजार इलाक़े में आर्मेनियाई सैनिकों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी, जिसका आज़री सैनिकों ने जवाब दिया। हालांकि फ़ायरिंग की इस घटना में किसी तरह के जानी नुक़सान की कोई सूचना नहीं है।

इस बीच, येरेवन में हज़ारों लोगों ने सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है। लोग सरकार पर कराबाख़ को लेकर आज़रबाइजान के सामने झुकने का आरोप लगा रहे हैं।

पिपक्षी दलों का दावा है कि प्रधान मंत्री निकोल पाशिनियान पूरे कराबाख़ इलाक़े को आज़रबाइजान को सौंपना चाहते हैं। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स