श्रीलंका में आपातकाल लागू, हालात बहुत खराब
श्रीलंका में मंदी के चलते होने वाले विरोध प्रदर्शनों के बाद वहां पर आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कल रात इस देश में आपातकाल की घोषणा कर दी। वहां पर 5 सप्ताहों के दौरान दूसरी बार एमरजेंसी लागू की गई है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आपातकाल की घोषणा, आम लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से की गई है।
श्रीलंका के बार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति की ओर से आपातकाल की घोषणा का विरोध किया है। श्रीलंका में पिछले एक महीने से जारी आर्थिक संकट कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। वहां पर खाद्य पदार्थों और दवाइयों की कमी पैदा हो गई है। सरकार का कहना है कि उसका ख़ज़ाना ख़ाली हो चुका है।
जनता का कहना है कि देश की सरकार आर्थिक संकट से निबटने में पूरी तरह से नाकाम रही है। यही कारण है कि वहां के लोग अपनी सरकार के विरुद्ध सड़कों पर निकल आए हैं।
शुक्रवार को छात्रों के एक गुट ने राजधानी कोलंबों में श्रीलंका की संसद में घुसने के प्रयास किये थे। इन लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग़े और पानी की बौछार से उनको अलग-थलग करने के प्रयास किये।
पिछले महीने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इस देश के राष्ट्रपति के घर में घुसने के प्रयास किये थे जिसके बाद हिंसा फैल गई थी। बताया जा रहा है कि अपनी आज़ादी के बाद से श्रीलंका, अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुज़र रहा है। जनता इसके लिए वहां की सरकार को ज़िम्मेदार बता रही है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए