तालेबान का सामने आया नया और अनोखा फ़रमान!
अफ़ग़ानिस्तान में अब रेस्तरां में डाइनिंग को लेकर तालेबान का नया फरमान सामने आया है। तालेबान के नए आदेश के अनुसार, अब रेस्तरां में "पति-पत्नी भी साथ में खाना नहीं खा सकते।"
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में लैंगिक अलगाव योजना लागू की है। समाचार सूत्रों के हवाले से यह समाचार सामने आ रहे हैं कि तालेबान द्वारा नए नियम लागू होने के बाद पुरुषों को परिवार के सदस्यों के साथ रेस्तरां में बैठकर खाना खाने की इजाज़त नहीं है। अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम सरकार के पुण्य और रोकथाम मंत्रालय की ओर से लागू किए गए नए नियम में यह कहा गया है कि अगर पति-पत्नी हैं, तब भी वे रेस्तरां में एक साथ बैठकर खाना नहीं खा सकते हैं। पुण्य और रोकथाम मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने हेरात के पार्कों में लैंगिक अलगाव के लिए पहले एक आदेश जारी किया था। इसके तहत पुरुष और महिला अलग-अलग दिन पार्क जाने के लिए अधीकृत किए गए थे। उन्होंने कहा, " हमने महिलाओं को कहा था कि वह गुरुवार, शुक्रवार और शानिवार को पार्क जाएं। जबकि बाक़ी के दिन पार्कों को पुरुषों के जाने के लिए खोला था, ताकि वे खाली समय में वहां घूम सकें और व्यायाम कर सकें।"
बता दें कि बीते मार्च महीने में भी तालेबान ने एक ऐसा ही आदेश जारी किया था। उक्त आदेश में पुरुषों और महिलाओं के एक ही दिन मनोरंजन पार्क में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। इधर, पश्चिमी देशों के विदेश मंत्रियों ने साझा बयान जारी करके तालेबान के उस आदेश पर अपनी नाराज़गी जताई है कि जिसकी वजह से अफ़ग़ानी महिलाओं के मौलिक अधिकार पर असर पड़ेगा।बयान में कहा गया है, " सभी अफ़ग़ानों को उनके मौलिक अधिकार को एंज्वॉय करने का हक है। यह अधिकार अविभाज्य हैं, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार क़ानून में व्यक्त किए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों द्वारा समर्थित हैं।" वहीं टीकाकारों का कहना है कि यह बात बिल्कुल सही है कि तालेबान महिलाओं के प्रति काफ़ी कड़े क़दम उठा रहा है जो खुले तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन है लेकिन पश्चिमी देशों से यह ज़रूर पूछना चाहते हैं कि जब अफ़ग़ानिस्तान में इंसानों का ख़ून बहता है, बेगुनाहों की लाशों को कफ़्न तक नहीं मिल पाता तब यह सभी देश कहां चले जाते हैं। मानवाधिकार का हनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए