कैपिटल हिल दंगा, ट्रम्प पर बग़ावत की कोशिश का आरोप
अमरीका के कैपिटल हिल में हुए दंगों के मामले में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प को ज़िम्मेदार क़रार देते हुए बग़ावत की कोशिश बताया गया है।
अमरीकी कांग्रेस समिति की पहली सुनवाई में कैपिटल हिल पर हमले को ट्रम्प समर्थकों द्वारा एक सोची समझी साज़िश क़रार दिया गया है। सुनवाई के दौरान इस साजिश का मुख्य रचयिता डोनल्ड ट्रम्प को बताया गया है। सत्ता में बने रहने के लिए ट्रम्प दंगे के ज़रिये चुनाव परिणाम को बदलना चाहते थे।
प्राइम टाइम टेलीविजन पर दिखाए गए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की चयन समिति की सुनवाई में ट्रम्प शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अभियान अधिकारियों की वीडियो टेप की गई गवाही को शामिल किया। समिति ने कहा कि घातक हमले और उसके लिए ज़िम्मेदार झूठ के कारण ढाई सदी पुराना संवैधानिक लोकतंत्र ख़तरे में पड़ गया।
प्रतिनिधि सभा के सदस्य बेनी थॉम्पसन ने कहा कि कैपिटल हमले और पराजित राष्ट्रपति ट्रम्प के अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की चुनावी जीत को पलटने के असाधारण प्रयास पर समिति की साल भर चली जांच पर अमेरिका की प्रतिक्रिया को दुनिया देख रही है।
उन्होंने कहा कि अमरीका से लंबे समय से एक महान देश बनने की उम्मीद की जा रही है। थॉम्पसन ने कहा कि एक आशा और आज़ादी की किरण, हम यह भूमिका कैसे निभा सकते हैं, जब हमारा खुद का सदन इस तरह अव्यवस्थित है? हमें सच्चाई का डटकर सामना करना चाहिए।
समिति ने उस दिन की घातक हिंसा की दुखद कहानी बयां करने वाले पहले कभी नहीं देखे गए वीडियो और पराजित राष्ट्रपति ट्रम्प के बाइडन की चुनावी जीत को उलटने की कोशिश करने संबंधी अन्य सबूतों को पेश करने की योजना बनाई है।
‘प्राइम-टाइम’ सुनवाई में दंगा स्थल पर सबसे पहले पहुंचे एक पुलिस अधिकारी और एक प्रत्यक्षदर्शी की गवाही पेश की गई जिसने चरमपंथी लड़कों का पीछा किया था क्योंकि वे चुनाव के तुरंत बाद ट्रम्प के लिए लड़ने को तैयार थे, उसके बाद ही कैपिटल हिल पर हमला हुआ। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए