गुट बीस की बैठक मतभेदों की छाया में
https://parstoday.ir/hi/news/world-i114556-गुट_बीस_की_बैठक_मतभेदों_की_छाया_में
इन्डोनेशिया के बाली में गुट-20 की बैठक जारी है जिसमें कई मुद्दों पर मतभेद देखने में आ रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०९, २०२२ ०८:५४ Asia/Kolkata
  • गुट बीस की बैठक मतभेदों की छाया में

इन्डोनेशिया के बाली में गुट-20 की बैठक जारी है जिसमें कई मुद्दों पर मतभेद देखने में आ रहा है।

गुट-20 के विदेशमंत्रियों की उपस्थति में यह बैठक चल रही है जिसमें जलवायु परिवर्तन, विश्व में पाया जाने वाला खाद्य संकट, खाद्य और सुरक्षा, ग़रीबी और यूक्रेन संकट पर चर्चा की जा रही है किंतु इनमें से अधिकांश मुद्दों पर सदस्य देशों के बीच असहमति पाई जाती है।

बैठक स्थल से आने वाली रिपोर्टों से पता चलता है कि यूक्रेन युद्ध के विषय को लेकर गुट बीस के सदस्य देश एकमत नहीं हैं।  इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेत्नो मारसूदी ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध के बारे में गुट-20 की ज़िम्मेदारी यह है कि इसका समाधान वार्ता के माध्यम से करवाया जाए न कि युद्ध द्वारा।

इस बैठक में रूस के विदेशमंत्री भी भाग ले रहे हैं।  सरगेई लावरोफ़ ने कहा कि पश्चिम, यूक्रेन को शांतिवार्ता में शामिल होने की अनुमति नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह माॅस्को के लिए स्वीकार्य नहीं है।  रूसी विदेशमंत्री ने यह भी कहा कि गुट बीस की बैठक में भाग लेने वाले पश्चिम देश, विश्व की वर्तमान आर्थिक समस्याओं के समाधान की जगह केवल रूस की आलोचना करना चाहते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए