श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने सेना को आदेश दे दिया
(last modified Wed, 13 Jul 2022 11:54:22 GMT )
Jul १३, २०२२ १७:२४ Asia/Kolkata
  • श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने सेना को आदेश दे दिया

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंहे ने प्रदर्शनकारियों और उपद्रवियों को रोकने के लिए सेना और पुलिस को आदेश देते हुए कहा है कि जो भी जरूरी हो वह सब करें।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंहे ने सेना और पुलिस को आदेश दिया है कि प्रदर्शनकारियों को रोकने को लिए उन्हें जो भी जरूरी लगता है वह करें। उन्होंने कहा कि देश को फासीवादी ताकतों से खतरा है इसलिए इन्हें रोकना बहुत जरूरी है।

श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कहा ये लोग फासीवादी ताकतें हैं इन्हें कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं लेने देंगे। पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि प्रदर्शनकारी हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम ने मिलिट्री कमांडर और पुलिस प्रमुख से बात की और उन्हें हर हाल में कानून व्यवस्था बहाल करने के आदेश दिए। प्रदर्शनकारी, प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के सरकारी आवास के गेट को तोड़कर अंदर घुस गए हैं।

विक्रमसिंघे ने प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि वे यथाशीघ्र सरकारी भवनों को खाली कर दें और पुलिस को अपना काम करने दें। दूसरी ओर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की जगह नामांकित होने वाले विपक्ष के नेता सजीत प्रेमदासा ने विक्रमसिंघे की इमरजेंसी लगाने के कदम की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केवल कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं जब तक राष्ट्रपति औपचारिक रूप से इस्तीफा नहीं दे देते तब तक पीएम ऐसा नहीं कर सकते हैं। इसी बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने संसद के स्पीकर को सूचित किया है कि वे आज अपना इस्तीफा दे देंगे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!