जाॅन बोल्टन की स्वीकारोक्ति पर वेनेज़ोएला की कड़ी प्रतिक्रिया
(last modified Sat, 16 Jul 2022 15:23:20 GMT )
Jul १६, २०२२ २०:५३ Asia/Kolkata
  • जाॅन बोल्टन की स्वीकारोक्ति पर वेनेज़ोएला की कड़ी प्रतिक्रिया

अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा अन्य देशों में विद्रोह कराए जाने की स्वीकारोक्ति की वेनेज़ोएला ने कड़ी निंदा की है।

वेनेज़ोएला के संसद सभापति ख़ूरजे रूदरीग्ज़ ने शुक्रवार को जाॅन बोल्टन को संबोधित करते हुए कहा था कि अमरीका, वेनेज़ोएला में न केवल विद्रोह कराना चाहता था बल्कि वह सैन्य हमले की भी फिराक़ में था।

वेनेज़ोएला की संसद ने एक बयान करके अमरीका द्वारा वेनेज़ोएला सहित लेटिन अमरीका के कई देशों में विद्रोह कराने की योजना की भर्त्सना की है।

वहां के उप संसद सभापति ने कहा है कि दूसरे देशों में  विद्रोह कराने के बारे में अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जाॅन बोल्टन की स्वीकारोक्ति कोई इत्तेफाक़ नहीं है बल्कि यह अमरीका की विदेश नीति का एक भाग है।

जाॅन बोल्टन 2018 ये 2019 के बीच अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे।  कुछ दिन पहले उन्होंने यह बात स्वीकार की थी कि उनके कार्यकाल के दौरान विश्व के कुछ देशों में अमरीका की ओर से विद्रोह करवाया गया था।  जिन देशों में अमरीका की ओर से विद्रोह करवाया गया था उसमें से एक लैटिन अमरीकी देश वेनेज़ोएला भी शामिल था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें