सीरिया को लेकर चीन ने दी अमरीका को चेतावनी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i116340
सीरिया में अमरीका की अवैध उपस्थिति के बारे में चीन ने कड़ी चेतावनी दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०५, २०२२ १३:४९ Asia/Kolkata
  • सीरिया को लेकर चीन ने दी अमरीका को चेतावनी

सीरिया में अमरीका की अवैध उपस्थिति के बारे में चीन ने कड़ी चेतावनी दी है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने अमरीका से तत्काल सीरिया से निकलने को कहा है।  चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाओ लीजियान ने कहा कि अमरीका द्वारा सीरिया में एकपक्षीय ढंग से की जाने वाली कार्यवाहियों से वहां के लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहे हैं।

उन्होंने अमरीका से सीरिया को तत्काल छोड़ने की बात कहते हुए उसकी उपस्थिति को ग़ैर क़ानूनी बताया।  लीजियान ने कहा कि सीरिया में अमरीका का सैन्य हस्तक्षेप इस देश के लिए भारी नुक़सान का कारण बना है।  उन्होंने कहा कि अमरीकी कार्यवाहियों के कारण सीरिया की अर्थव्यवस्था को बहुत अधिक क्षति पहुंची है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार अमरीका ने सीरिया के भीतर जो ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियां की हैं उनके कारण इस देश की जनता को अपनी मूलभूत आवश्कयताओं से वंचित होना पड़ा है।  इसी प्रकार के कामों के कारण सीरिया का आर्थिक विकास रुक गया है।

जाओ लीजियान का कहना है कि अब भी अमरीकी सैनिक, सीरिया से तेल, प्राकृतिक गैस और दूसरे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं।सीरिया के बहुत से तेल क्षेत्रों को अमरीकी सैनिकों ने अपने नियंत्रण में ले रखा है।  वे सीरिया से लगातार तेल और गेहूं की चोरी कर रहे हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाओ लीजियान ने कहा कि बीजिंग की वाशिगटन से यह मांग है कि सीरिया में की जाने वाली ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियों पर तुरंत विराम लगाया जाए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें