पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका बना चैंपियन
(last modified Mon, 12 Sep 2022 02:23:07 GMT )
Sep १२, २०२२ ०७:५३ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका बना चैंपियन

श्रीलंका के भानुका राजपक्षे की बेहतरीन बल्लेबाज़ी और प्रमोद मधुशन की बेहतरीन गेंदबाजी ने श्रीलंका को एशिया का नया चैंपियन बना दिया।

एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया और टीम ने छठी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता। भानुका राजपक्षे के नाबाद 71 रन के सहारे श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 10 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के पास 2012 के बाद खिताब जीतने का अच्छा मौका था लेकिन टीम ऐसा करने में विफल रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान बाबर आज़म सिर्फ़ 5 रन बना सके। वहीं फखर जमां शून्य पर आउट हुए। दोनों का विकेट प्रमोद मधुशन को मिला। इसके बाद रिज़वान और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला। इफ्तिखार 31 गेंद पर 32 रन आउट हुए जबकि नवाज़ 9 गेंद पर 6 रन बनाकर चमिका करुणारत्ने का शिकार हुए।

इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के दिए शुरुआती झटकों से टीम को निकालते हुए भानुका राजपक्षे ने नाबाद 71 रन बनाकर श्रीलंका को 170 रन तक पहुंचाया। बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो शुरुआत में सही साबित होता लग रहा था लेकिन राजपक्षे ने आखिरी 4 ओवर में 50 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स