ब्रिटेन आर्थिक संकट की चपेट में, वित्त मंत्री को हटाया गया
(last modified Sat, 15 Oct 2022 08:16:59 GMT )
Oct १५, २०२२ १३:४६ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन आर्थिक संकट की चपेट में, वित्त मंत्री को हटाया गया

ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने एक महीने में ही वित्त मंत्री क्वाज़ी क्वार्टेंग को उनके पद से बर्ख़ास्त कर दिया है।

सिर्फ़ 38 दिन पहले वित्त मंत्रालय का पदभार संभालने वाले क्वार्टेंग ने अपने इसीफ़े की एक कॉपी ट्विटर पर भी साझा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधान मंत्री ट्रस ने उनसे इस्तीफ़ा देने के लिए कहा है।

दरअसल, जब से लिज़ ट्रस ने पदभार संभाला उसके बाद से सरकार आर्थिक मोर्चे पर पस्त नज़र आ रही है। क्वासी क्वारटेंग की जगह अब पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट को वित्त मंत्री बनाया गया है।

ट्रस सरकार का हाल ही में मिनी बजट पेश हुआ था, जो महंगाई पर क़ाबू पाने में विफल साबित होता दिखा। इसके बाद कई सांसदों ने प्रधान मंत्री ट्रस को अल्टीमेटम दिया था कि वित्त मंत्री क्वारटेंग को अगर नहीं हटाया गया तो उन्हें सरकार में बग़ावत झेलनी पड़ सकती है।

ब्रिटेन में बेक़ाबू महंगाई ने लोगों को बेहाल कर रखा है और पाउंड डॉलर के मुक़ाबले में दिन प्रतिदिन गिर रहा है। मिनी बजट में ट्रस सरकार ने टैक्स कटौती की थी, लेकिन मिडिल क्लास को 19 प्रतिशत जबकि अमीरों को 45 प्रतिशत की छूट दे दी। इसके अलावा ब्रिटिश पाउंड डॉलर के मुक़ाबले में 50 साल के न्यूनतम स्तर पहुंच गया।

हालांकि अपने पद से बर्ख़ास्त किए गए क्वार्टेंग ने अपने इस्तीफ़े में कहा है कि आर्थिक विकास को लेकर उनका दृष्टिकोण सही था और वह अभी भी उसका समर्थन करते हैं। उम्मीद है कि प्रधान मंत्री ट्रस कुछ ही घंटों में बिज़नेस टैक्स को कम करने की अपनी की गई घोषणा से क़दम पीछे खींच सकती हैं। टैक्स में कटौती का वादा लिज़ ट्रस के आर्थिक एजेंडे के केंद्र में था। इसी घोषणा के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पेश की थी।

क्वाज़ी क्वार्टेंग ने अपने पत्र में लिखा हैः जैसा कि मैंने पिछले हफ्तों में कई बार कहा है कि यथास्थिति को बनाए रखना कोई आसान रास्ता नहीं है। बहुत लंबे समय से यह देश कम विकास दर और बढ़े हुए टैक्स से ग्रस्त है। अगर इस देश को सफल होना है तो इसे बदलना होगा।

लिज़ ट्रस को बाज़ार की उथल-पुथल को शांत करने और अपनी पार्टी को आश्वस्त करने के लिए अपने आर्थिक एजेंडे के कुछ हिस्सों या पूरे प्लान को छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसके चलते पार्टी पोल में पिछड़ गई है।

कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ सांसदों ने लिज़ ट्रस को प्रधानमंत्री पद से हटाने के विकल्पों पर भी चर्चा की है। जिससे 12 साल से सत्ता में मौजूद पार्टी में मतभेद कितने गहरे हैं, साफ़ दिखाई दे रहा है।