मिस्र, प्रदर्शन की काॅल देने पर दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ़्तार
मिस्र में दर्जनों मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
मिस्र के अधिकारियों ने देश व्यापी प्रदर्शनों की काॅल के बाद दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार मिस्र के सुरक्षाकर्मियों ने 11 नवम्बर को पर्यावरण बैठक के अवसर पर मिस्र में देश व्यापी प्रदर्शनों की काल के बाद दर्जनों लोगों को गिरफ़्तार कर लिया।
अरबी-21 वेब साइट के अनुसार हाई नेश्नल सेक्युरिटी प्रास्ट्यूटर के कार्यालय ने 11 नवम्बर के प्रदर्शनों की काल के बाद 65 लोगों को आतंकवादी गुटों की सदस्यता के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया।
मिस्र की सरकार मुस्लिम ब्रदर हुड्स को आतंकवादी गुट समझती है और 2013 की बग़ावत के बाद उसने अपने बहुत से विरोधियों को आतंकवादी गुटों का सदस्य होने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की मिस्र की शाखा के अनुसार इन लोगों के लिए 25 से 30 अक्तूबर को गिरफ़्तारी वारेंट जारी किए गये हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए