मंगलवार से फिर आरंभ होगा लांग मार्चः इमरान ख़ान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i118274-मंगलवार_से_फिर_आरंभ_होगा_लांग_मार्चः_इमरान_ख़ान
इमरान ख़ान ने कहा है कि उनके गोली लगने से जो लांग मार्च रुक गया था वह मंगलवार से आरंभ होगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०७, २०२२ ०९:५६ Asia/Kolkata
  • मंगलवार से फिर आरंभ होगा लांग मार्चः इमरान ख़ान

इमरान ख़ान ने कहा है कि उनके गोली लगने से जो लांग मार्च रुक गया था वह मंगलवार से आरंभ होगा।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मंगलवार को वज़ीराबाद में उसी स्थान से लांग मार्च फिर से शुरू किया जाएगा जिस स्थान पर मुझपर गोली चलाई गए थी। 

पीटीआई प्रमुख ने कहा कि जब यह मार्च रावलपिंडी पहुंचेगा तो वहां से मैं उसमें शामिल हो जाऊंगा।  इमरान ख़ान का कहना था कि उनपर किये जाने वाले हमले में पाकिस्तान के कुछ नेता और एक सेना का वरिष्ठ अधिकारी लिप्त है।  उनका कहना था कि इन तीनों को तत्काल अपने पदों से त्यागपत्र दे देना चाहिए ताकि मामले की स्वतंत्रता से जांच कराई जा सके। 

ज्ञात रहे कि गुरूवार को एक रैली के दौरान इमरान खान पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें वे बच गए।  इस हमले में गोली उनके पैर पर लगी थी।  इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।   इसी बीच इमरान खान ने कहा है कि शहबाज़ शरीफ़ द्वारा इस मामले की जांच के लिए जांच समिति के गठन किये जाने का मैं स्वागत करता हूं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें