गुट-20 के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे पुतीन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i118394-गुट_20_के_शिखर_सम्मेलन_में_भाग_नहीं_लेंगे_पुतीन
रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन, गुट-20 के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १०, २०२२ १६:०३ Asia/Kolkata
  • गुट-20 के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे पुतीन

रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन, गुट-20 के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे।

इन्डोनेशिया के एक अधिकारी ने बताया है कि रूसी राष्ट्रपति, जी-ट्वेंटी समिट में नहीं जाएंगे। 

रोएटर्ज़ के अनुसार इन्डोनेशिया के समुद्री एवं निवेश मामलों के मंत्री के प्रवक्ता जूडी माहार्दी ने बताया है कि रूस के राष्ट्रपति पुतीन, गुट-20 के शिखर सम्मेलन में सीधे रूस से भाग लेने के बजाए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्मय से भाग लेंगे।  उन्होंने कहा कि विलादिमीर पुतीन के स्थान पर रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ, इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

इंडोनेशिया के बाली नगर में गुट-20 का शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित होगा।  जी-20 की शिखर बैठक में अमरीका सहित बहुत से यूरोपीय देश भाग लेंगे।  कुछ जानकारों का यह मानना है कि यूक्रेन युद्ध के कारण संभवतः पुतीन ने यह फैसला लिया है।

याद रहे कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा की बैठक में पिछले महीने गुट-20 के 16 सदस्यों ने इस प्रस्ताव के हित में मतदान किया था कि पूर्वी यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों के रुस में विलय की निंदा की जाए।  हालांकि चीन, भारत और दक्षिणी अफ्रीका जैसे देशों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन युद्ध के आरंभ होने के बाद से विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था के स्वामी देशों की यह पहली बैठक होगी जिसमें इस बात की संभावना पाई जाती है कि यूक्रेन युद्ध के मुद्दे को उठाया जाए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें