यूक्रेन के राष्ट्रपति अब पश्चिम को ब्लैकमेल कर रहे हैं, रूस
https://parstoday.ir/hi/news/world-i119002-यूक्रेन_के_राष्ट्रपति_अब_पश्चिम_को_ब्लैकमेल_कर_रहे_हैं_रूस
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ख़ारोवा का कहना है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अब पश्चिम को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २६, २०२२ १९:१७ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति अब पश्चिम को ब्लैकमेल कर रहे हैं, रूस

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ख़ारोवा का कहना है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अब पश्चिम को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है।

रूस के एक टीवी चैनल से बात करते हुए रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ख़ारोवा ने कहाः  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की पश्चिमी देशों को विभिन्न तरीक़ों से ब्लैकमेल कर रहे हैं। यूक्रेन को अब पश्चिमी हथियारों से ज़्यादा धन की ज़रूरत है, जबकि ख़ुद पश्चिम कई तरह की आर्थिक समस्याओं और चुनौतियों का सामना कर रहा है।

फ़रवरी के महीने में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद, यूरोप और अमरीका ने बड़े पैमाने पर यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की है।

रूस के ख़िलाफ़ पश्चिम के कड़े प्रतिबंधों के कारण, रूस से यूरोप के लिए सप्लाई होने वाली ऊर्जा में बाधा उत्पन्न हुई है, जिससे यूरोप को ऊर्जा संकट के साथ-साथ अभूतपूर्व मंहगाई का भी सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि अमरीका और यूरोपीय देश यूक्रेन को हल्के और भारी हथियारों की आपूर्ति जारी रखे हुए हैं, जिसके कारण यह लड़ाई लम्बी खिंचती चली जा रही है और इसका कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है। msm