अमरीका में एक वर्ष में 6000 से अधिक बच्चे हिंसा का शिकार
(last modified Wed, 28 Dec 2022 11:03:31 GMT )
Dec २८, २०२२ १६:३३ Asia/Kolkata
  • अमरीका में एक वर्ष में 6000 से अधिक बच्चे  हिंसा का शिकार

अमरीका में 2022 के दौरान होने वाली हिंसा में छह हज़ार से अधिक बच्चे इसका शिकार हुए।

अमरीका के सशस्त्र हिंसा से संबन्धित वबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस वर्ष देश में जारी हिंसक कार्यवाहियों में कम से कम 6000 बच्चे हिंसा की भेंट चढ गए। 

इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 9 वर्षों के दौरान बच्चों के हिंसा से प्रभावित होने के बारे में सर्वाधिक आंकड़े हैं।  इस वेबसाइट का मानना है कि सन 2022 में अमरीका के भीतर हिंसक कार्यवाहियों के दौरान 6023 बच्चे इसका शिकार हुए जिनमें से अधिकांश मारे गए।  यह संख्या अमरीका में एक रेकार्ड है।  पिछले वर्ष इसी प्रकार की घटनाओं से प्रभावित होने वाले बच्चों की संख्या 5708 थी।

अमरीका में हथियारों पर प्रतिबंध न होने के कारण हर साल इस देश में हिंसक कार्यवाहियों के दौरान बहुत बड़ी संख्या में लोग मारे जाते हैं।  इन घटनाओं में न जाने कितने कितने मां-बाप अपनी औलादें खो चुके हैं।  हालांकि अमरीका में गन कंट्रोल के लिए कड़े नियम बनाने के लिए सरकार पर जनता की ओर से समय-समय पर दबाव बनता रहता है।

अमरीका में हिंसक कार्यवाहियों के दौरान मारे जाने वाले लोगों के हिसाब से अगर इस देश की तुलना अन्य देशों से की जाए तो पता चलता है कि इस मामले में वह सबसे ऊपर है।  हालांकि आबादी के हिसाब से अमरीका के पास दुनिया की जनसंख्या का लगभग 5 प्रतिशत है किंतु सशस्त्र हिंसा में मरने वालों की दृष्टि से अमरीका का प्रतिशत 31 बनता है जो वास्तव में चिंता का विषय है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स