अमरीकी पुलिस ने कराई जार्ज फ्लाॅयड की याद ताज़ा
(last modified Sat, 14 Jan 2023 04:21:22 GMT )
Jan १४, २०२३ ०९:५१ Asia/Kolkata
  • अमरीकी पुलिस ने कराई जार्ज फ्लाॅयड की याद ताज़ा

अमरीकी पुलिस ने करंट देकर एक अमरीकी अशवेत युवा की हत्या कर दी।

लाॅस एंजलिस की पुलसि ने टेजर गन से कीनन एंटरसन नामक एक अश्वेत की  हत्या कर दी।

लाॅस एंजलिस की पुलिस ने एक बयान जारी करके बताया है कि 3 जनवरी को नगर के वीनस नामक क्षेत्र में एक एंक्सीडेंट हो गया था।  इस एक्सीडेंट के बाद लाॅस एंजलिस की पुलिस कीनन एंडरसन नामक अश्वेत को गिरफ़्तार करने पहुंची थी।  गिरफ़्तारी का विरोध करने के कारण पुलिस ने कीनन एंडरसन के विरुद्ध करंट मारने वाली गन, टेजर गन का प्रयोग किया।  टेजर गन के प्रयोग के कुछ समय के बाद हार्ट अटैक से कीनन एंडरसन की मौत हो गई। 

कीनन एंडरसन अमरीका में "ब्लैक लाइव मैटर" नामक अभियान चलाने वाली पैट्रिस कलर्स के चचेरे भाई हैं।  पैट्रिस  कलर्स ने बताया कि पुलिस ने मेरे भाई की हत्या कर दी।  उन्होंने कहा कि मेरा भाई मदद मांग रहा था लेकिन उसे मदद नहीं मिली।

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि पुलिस ने पहले तो केनन को घेरकर ज़मीन पर गिरा दिया।  बाद में उनकी गर्दन को दबााए रखने के साथ ही टेजर गन से उनको करंट लगाया गया।  टेजर गन के प्रयोग के बाद कीनन एंडरसन बेहोश हो गए जहां से उनको अस्पताल ले जाया गया।  अस्पताल में हार्ट अटैक से कीनन की मौत हो गई।  कीनन एंडरसन की गिरफ़्तारी और उनको टेजर गन से टार्चर करने का वीडियो आम हो चुका है।

बताया जा रहा है कि कीनन एंडरसन के साथ कुछ वैसा ही किया गया जैसाकि अमरीकी पुलिस ने 25 मई सन 2020 को जार्ज फ्लाएड के साथ किया था।

ज्ञात रहे कि Mapping Police Violence नामक संस्था के अनुसार सन 2022 के दौरान अमरीकी पुलिस ने 1176 लोगों की हत्याएं की हैं। 

इसी बीच एक अन्य रिपोर्ट से पता चलता है कि 2010 से 2018 के बीच पुलिस द्वारा टेजर गन या करंट मारने वाली गन के प्रयोग से एक हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।  एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि बहुत से स्थानों पर आवश्कता न होने पर भी पुलिस टेजर गन का प्रयोग करती है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स