Jan १७, २०२३ १२:२७ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में रूस से लगातार बढ़ रहा है यूरोप का तनाव, जर्मन जहाज़ और रशियन फ़ाइटर आमने सामने

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एलान किया है कि रूसी सेना के युद्धक विमान ने जर्मनी के विमान को बाल्टिक सागर के ऊपर रोका और उसे रूसी सीमा से दूर जाने पर मजबूर कर दिया।

रूस की समाचार एजेंसी तास के अनुसार रूसी सेना ने जर्मनी की सेना के पी-3 सी ओरियन विमान को बाल्टिक सागर में रूस की अंतर्राष्ट्रीय वायु सीमा के क़रीब देखा तो रूस के सोख़ोई 27 विमानों ने उड़ान भरी और जर्मन विमान को रूसी सीमा से दूर होने पर मजबूर कर दिया।

रूसी विमान उस वक़्त तक जर्मन विमान के साथ रहा जब तक वह रूसी सीमा से दूर नहीं हो गया।

रूस की नेशनल डिफ़ेंस सेंटर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नियमों का कड़ाई के साथ पालन करते हुए यह कार्यवाही अंजाम दी गई और विदेशी विमान से ख़तरनाक रूप से नज़दीक होने की कोशिश से परहेज़ भी किया गया।

पी-3 सी ओरियन विमान गश्त लगाने और निगरानी करने के लिए प्रयोग होता है।

टीकाकार मानते हैं कि युक्रेन युद्ध के चलते जिस तरह के हालात हैं उनमें इस प्रकार की घटनाएं भी जो आम हालात में सामान्य मानी जाती हैं किसी बड़ी घटना की वजह बन सकती हैं।

युक्रेन युद्ध फ़रवरी से चल रहा है और जिस तरह पश्चिमी देशों से यूक्रेन की आर्थिक सहायता की जा रही है और हथियारों की सप्लाई हो रही है उसे देखते हुए नहीं लगता कि यह युद्ध जल्दी रुक पाएगा।  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स