स्वेच्छा से प्रधानमंत्री का पद छोड़ रही हैं न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री
(last modified Fri, 20 Jan 2023 03:41:28 GMT )
Jan २०, २०२३ ०९:११ Asia/Kolkata
  • स्वेच्छा से प्रधानमंत्री का पद छोड़ रही हैं न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री

न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने त्यागपत्र की अचानक घोषणा कर दी।

जैसिंडा अर्डर्न ने अपने एक संबोधन में कहा कि वे न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के प्रमुख का पद छोड़ने जा रही हैं। 

न्यूज़ी लैण्ड की प्रधानमंत्री का कहना था कि 7 फरवरी को वे अपने दोनो पदों को छोड़ देंगी।  जेसिंडा अर्डर्न का कहना था कि अपने पांच वर्षों के कार्यकाल से मैं थक गई हूं।  उन्होंने कहा कि मैं यह महसूस करती हूं कि अगले कार्यकाल के लिए मैं तैयार नहीं हूं।  बड़े पद के साथ ज़िम्मेदारी भी बड़ी होती है। 

जैसिंडा ने कहा कि मेरे पास अब इतनी हिम्मत नहीं है कि मैं और चार साल तक नेतृत्व कर सकूंं।  उन्होंने यह भी कहा कि किसी देश का नेतृत्व करना बहुत ही गौरपूर्ण काम है किंतु यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। 

22 जनवरी को न्यूज़ीलैण्ड की लेबर पार्टी के प्रमुख का चयन किया जाएगा।  अक्तूबर में न्यूज़ीलैण्ड में आम चुनाव कराए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सन 2017 में जैसिंडा अर्डर्न ने न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था।  उस समय वे विश्व की सबसे कम उम्र राष्ट्राध्यक्ष थीं।  उन्होंने अपने सत्ताकाल में कई उल्लेखनीय काम किये हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स