पाकिस्तान अब बिजली संकट की चपेट में
(last modified Mon, 23 Jan 2023 10:36:14 GMT )
Jan २३, २०२३ १६:०६ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान अब बिजली संकट की चपेट में

पाकिस्तान की राजधानी सहित इस देश के कई नगरों में बिजली कटी हुई है।

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार प्रातः सात बजकर पैंतीस मिनट पर पावर ग्रिड फेल हो गया।

पावर ग्रिड के ठप होने से इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर, कोएटा और पाकिस्तान के कई अन्य नगरों में बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई। ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार देश केे बिजली के सिस्टम को सही करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। 

पाकिस्तान में पिछले चार महीनों के दौरान सोमवार को दूसरी बार इस देश का पावर ग्रिड इस तरह से फेल हुआ है।  अक्तूबर 2022 को भी पाकिस्तान में इसी तरह से पूरे देश में बिजली गुल हो गई थी। 

बिजली के हालिया संकट के साथ ही पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा है।  वहां पर इस आर्थिक संकट के कारण मंहगाई बहुत बढ़ गई है और क़ीमतें आसमान छू रही हैं।  बहरहाल अधिकारियों का कहना है कि वे वर्तमान संकटों को दूर करने के लिए अपने प्रयास लगातार कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें