एक अरब डालर में वेनेज़ोएला की सरकार गिरवाना चाहते थे ट्रम्पः पोम्पियो
(last modified Sat, 28 Jan 2023 15:18:58 GMT )
Jan २८, २०२३ २०:४८ Asia/Kolkata
  • एक अरब डालर में वेनेज़ोएला की सरकार गिरवाना चाहते थे ट्रम्पः पोम्पियो

अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री ने स्वीकार किया है कि उनके कार्यकाल में वेनेज़ोएला के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही करने की योजना थी। 

माइक पोम्पियो का कहना है कि ट्रम्प के सत्ताकाल में अमरीका, वेनेज़ोएला पर हमला करना चाहता था।  उन्होंने कहा कि इसके लिए वेनेज़ोएला की सरकार के विरोधियों को एक अरब डालर दिये गए थे। 

डोनाल्ट ट्र्म्प के सत्ताकाल के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने अपनी नई किताब में वेनेज़ोएला पर हमले के बारे में विस्तार से कुछ बातें लिखी हैं।  वे लिखते हैं कि वेनेज़ोएला के निकोलस मादूरो की सरकार को गिराने के लिए तत्काली अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जान बोल्टन ने किस प्रकार से योजनाबंदी की थी। 

माइक पोम्पियो के अनुसार ट्रम्प, वेनेज़ोएला की तत्कालीन सरकार को गिराना चाहते थे इसीलिए उन्होंने मादूरो के विरोधियों को मानवीय सहायता के नाम पर एक अरब डालर की मदद की थी।  वे लिखते हैं कि वेनेज़ोएला के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही के संदर्भ में हमने विकल्पों पर भी विचार-विमर्श कर लिया था।  हालांकि हममे से कोई भी इस बारे मे सार्वजनिक रूप में बात नहीं करना चाहता था। 

पोम्पियो के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में वेनेज़ोएला के विदेशमंत्री ने ट्वीट किया है कि अमरीकी इस प्रकार के हथकण्डों का प्रयोग करते रहते हैं।  उन्होंने लिखा कि जिस समय अमरीकी साम्राज्यवाद हमारे देश को नष्ट करने की योजना तैयार कर रहा था और कुछ बिके हुए लोगों के माध्यम से वेनेज़ोएला को नुक़सान पहुंचा रहा था उस समय हमारी बात को किसी भी स्तर पर सुना नहीं गया न स्थानीय स्तर पर और न ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स