मैक्रां को हालैण्ड में झेलना पड़ा विरोध, नही दे पाए भाषण
(last modified Wed, 12 Apr 2023 12:14:19 GMT )
Apr १२, २०२३ १७:४४ Asia/Kolkata
  • मैक्रां को हालैण्ड में झेलना पड़ा विरोध, नही दे पाए भाषण

फ़्रांस के राष्ट्रपति के भाषण में हालैण्ड में विरोध किया गया और उनक विरुद्ध नारे लगाए गए।

फ्रांस प्रेस के अनुसार मैक्रां, हालैण्ड के हेग नगर में एक थियेटर में भाषण देने के लिए पहुंचे थे। 

वहां पर मौजूद लोगों ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति का विरोध करते हुए नारेबाज़ी शुरू कर दी।  वे लोग इमैनुएल मैक्रां को हिंसक और दोग़ला बता रहे थे।  यह लोग मैक्रां के भाषण से बहुत पहले थिएटर में पहुंच गए थे लेकिन जैसे ही फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने भाषण देना चाहा लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।  इस प्रकार से वे अपना भाषण नहीं दे पाए। 

इसी बीच अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां अब शी जिनपिंग की चाटुकारिता करने लगे हैं।  उन्होंने कहा कि फ्रांस अब चीन के पास जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि चीन की अपनी हालिया आधिकारिक यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ने यूरोपियों को अमरीका की विदेश नीति का ग़ुलाम न बनने की सलाह दी थी।  उनके इस बयान के बाद से फ्रांस और अमरीका के बीच तनाव बढ़ गया है। 

विशेष बात यह है कि मैक्रां को केवल बाहर ही विरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है बल्कि पिछले कुछ समय से फ्रांस के भीतर भी उनका विरोध बढ़ता जा रहा है। जब से उनकी सरकार ने पेंशन और रिटायरमेंट से संबन्धित नियमों में कुछ परिवर्तन किये हैं तबसे उनका राष्ट्रव्यापी विरोध तेज़ हो गया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स