पेंटागन के लीक दस्तावेजों से अमरीकी पोल खुल गयी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123424-पेंटागन_के_लीक_दस्तावेजों_से_अमरीकी_पोल_खुल_गयी
पेंटागन के लीक दस्तावेजों से पता चला है कि अमेरिका और यूरोप न केवल यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं, बल्कि पहले के दावों के विपरीत युद्ध के मैदान में अपने स्वयं के सैनिकों को भी तैनात कर रहे हैं।
(last modified 2023-04-13T08:14:09+00:00 )
Apr १३, २०२३ १३:४१ Asia/Kolkata
  • पेंटागन के लीक दस्तावेजों से अमरीकी पोल खुल गयी

पेंटागन के लीक दस्तावेजों से पता चला है कि अमेरिका और यूरोप न केवल यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं, बल्कि पहले के दावों के विपरीत युद्ध के मैदान में अपने स्वयं के सैनिकों को भी तैनात कर रहे हैं।

ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने अमेरिकी युद्ध विभाग के लीक हुए दस्तावेज़ों का हवाला देते हुए बताया कि पिछले फ़रवरी और मार्च के इन दस्तावेज़ों से पता चलता है कि ब्रिटेन के एलिट सैन्य बल के पचास सदस्य यूक्रेन की ओर से रूस से लड़ रहे हैं।

यह बताया गया है कि चौदह अमेरिकी और पंद्रह फ्रांसीसी अधिकारियों को यूक्रेन भेजा गया है।

गार्जियन के अनुसार, चौदह अमेरिकी सैनिक और पेंटागन के विशेष बलों के उनतीस सदस्य कीव में अमेरिकी दूतावास में हैं।

सामने आने वाले दस्तावेज़ इस बात की पुष्टि करते हैं कि अमेरिकी नौसेना के सुरक्षा बलों के सदस्य भी आधिकारिक तौर पर कीव में मौजूद हैं।

ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिनों में ट्विटर और टेलीग्राम पर अमेरिका के गोपनीय दस्तावेज लीक हुए थे, जिसमें वाशिंगटन और नैटो द्वारा यूक्रेन को हथियारों की डिलीवरी और बाइडेन सरकार की कई शीर्ष गोपनीय सूचनाएं सामने आई हैं। इन दस्तावेजों से कई मामले उजागर हुए हैं।

दूसरी ओर, रूस की संसद के ड्यूमा ने घोषणा की है कि इन दस्तावेज़ों से साबित होता है कि यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास पेंटागन के फील्ड ऑपरेशन सेंटर में बदल गया है जहां से अमेरिकी सैन्य और जैविक लक्ष्यों को पूरा किया जाता है।

स्टेट ड्यूमा की डिप्टी स्पीकर इरीना यारोवाया ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन की स्थिति का लाभ उठा रहा है और यूक्रेन को विभिन्न कीटाणुओं और विभिन्न बीमारियों के लिए एक प्रयोगशाला बना रहा है।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह अभी तक सामने नहीं आया है कि पेंटागन यूक्रेन से अपनी प्रयोगशालाओं में कौन से कीटाणु स्थानांतरित कर रहा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए