बम से खेलने वाले तीन बच्चों की गई जान
पाकिस्तान के खाली पड़े मकान में खेल रहे तीन बच्चों की बम फटने से मौत हो गई।
अफगानिस्तान की सीमा के पास दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में खाली पड़े एक मकान में शुक्रवार को बिना फटे बम से खेलते समय तीन बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी शब्बीर अहमद के अनुसार, विस्फोट पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती शहर चमन में हुआ, जो प्रांतीय राजधानी क्वेटा से लगभग 150 किलोमीटर दूर है।
अहमद ने कहा कि खाली पड़े घर में पहले अफगान शरणार्थी रहते थे लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि बम वहां कैसे पहुंचा।
सूत्रों के अनुसार पहले इस मकान में अफगान शरणार्थी रहते थे। हालांकि काफी दिनों से यह मकान खाली पड़ा हुआ था। खेलते- खेलते बच्चे इस मकान में पहुंच गए और उन्होंने गेंद जैसे दिखाई देने वाले बम के साथ खेलना शुरू कर दिया। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए