177 सैनिकों को आज़ाद कर दिया गया
(last modified Thu, 20 Apr 2023 11:39:30 GMT )
Apr २०, २०२३ १७:०९ Asia/Kolkata
  • 177 सैनिकों को आज़ाद कर दिया गया

सूडान के अर्धसैनिक बलों ने जिन 177 मिस्री सैनिकों को बंदी बना लिया था उन्हें आज़ाद कर दिया है।

संचार माध्यमों ने इन सैनिकों के मिस्र की राजधानी क़ाहेरा पहुंचने की सूचना दी है। समाचार पत्र रायुल यौम के अनुसार मिस्री सेना के प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि जो मिस्री सैनिक सूडान के उत्तर में इस देश के सैनिकों के प्रशिक्षण के लिए गये थे उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी के संबंध में प्रयास किये जा रहे हैं।

मिस्री सेना के प्रवक्ता ने एलान किया है कि इस संबंध में विवरण की घोषणा बाद में की जायेगी। कल रात को मिस्री न्यूज़ चैनल ने सूडान में बंधक बनाये गये सैनिकों के पहले दल के काहेरा पहुंचने की सूचना दी थी। मिस्री न्यूज़ चैनल ने जानकार सूत्रों के हवाले से एलान किया है कि अगले कुछ घंटों में मिस्री सैनिकों का दूसरा दल भी स्वदेश पहुंच जायेगा।

सूडान में जो मिस्री सैनिक मौजूद थे उन्होंने एलान किया था कि सूडान में शांति व सुरक्षा स्थापित करने की दिशा में युद्धरत पक्षों के मध्य आवश्यक समन्वय करायेंगे जबकि सूडान के अर्धसैनिक बलों ने एलान किया है कि मिस्री सैनिकों ने स्वयं को अर्धसैनिकों के सामने आत्म समर्पण कर दिया था और इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी जारी व प्रकाशित किया है। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए