पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी केन्द्र में विस्फोट, कई हताहत और घायल
पाकिस्तान के काउंटर टेररिज़्म डिपार्टेंट में होने वाले विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए।
ख़ैबर पख्तूनखा के स्वात जिले में पाकिस्तान के "सीटीडी" में सोमवार को विस्फोट हुआ जिसमें 12 लोगों के मारे जाने और कम से कम 50 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
इस विस्फोट के कारण कई इमारतों को नुक़सान पहुंचा है। हालांकि सबसे अधिक नुक़सान पाकिस्तान के काउंटर टेररिज़्म डिपार्टेंट की इमारत को पहुंचा है। कुछ सूत्रों का कहना है कि मरने वालों में अधिकांश पुलिसकर्मी शामिल हैं। हमले के तुरंत बाद वहां पर आग लग गई जिसके कारण कई सुरक्षाबल उसकी चपेट में आ गए।
ख़ैबर पख़्तूनख़ा के पुलिस प्रमुख अख़तर हयात ने धमाको की पुष्टि करते हुए बताया है कि इनकी जांच का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग हताहत और घायल हुए हैं उनमें से अधिकांश आतंकवाद विरोधी बल के ही सदस्य थे।
हमले के बाद राज्य में हाई अलर्ट है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट, स्टोर रूम में हथियारों और गोला-बारूद रखने वाले स्थान पर हुआ। इस साल के आरंभ में वहां पर पुलिस के केन्द्र पर दो बार हमले किये गए हैं जिनका आरोप टीटीपी पर लगता रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!