जवाबी हमले में 21 लोगों की गई जान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i124100-जवाबी_हमले_में_21_लोगों_की_गई_जान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमले के बाद क्रोधित रूस ने यूक्रेन पर पलटवार किया है।
(last modified 2023-05-05T04:35:48+00:00 )
May ०५, २०२३ ०८:४८ Asia/Kolkata
  • जवाबी हमले में 21 लोगों की गई जान

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमले के बाद क्रोधित रूस ने यूक्रेन पर पलटवार किया है।

रूस ने बारूदी ड्रोन से हमला करके यूक्रेन को दहला दिया है। रूस के इस जवाबी हमले में यूक्रेन के 21 लोगों की मौत हो गयी है। रूस ने यह हमला राष्ट्रपति पुतिन पर हुए जानलेवा ड्रोन हमले के जवाब में किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन पर ड्रोन से जानलेवा हमला हुआ था।

हालांकि उस वक्त पुतिन क्रेमलिन हाउस में नहीं थे लेकिन इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हुए जानलेवा ड्रोन हमले से रूस काफी क्रोधित हो  गया है। रूस ने चेतावनी देते हुए कहा था कि पुतिन पर जानलेवा ड्रोन हमले के बाद रूस भी जवाबी कार्रवाई का अधिकार रखता है। रूस ने घटना का वीडियो भी जारी किया था। इसके बाद रूस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें यूक्रेन के 21 लोग मारे गये।

रूस ने गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी कीव और देश के कई बड़े शहरों पर जोरदार हमले किए हैं। यूक्रेन ने कहा है कि रूस की से ओर दर्जनों बारूदी ड्रोन हमले किए गए हैं। इन हमलों के बाद यूक्रेन ने अपने अपने एयर डिफेंस सिस्‍टम को अलर्ट कर दिया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के इस आरोप का खंडन किया था कि पुतिन पर जानलेवा ड्रोन हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन पुतिन या मास्‍को पर हमले नहीं करता। हम अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं। हम अपने गांवों और शहरों की रक्षा कर रहे हैं।

यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि कीव में एयर डिफेंस सिस्‍टम को एक्टिव किया गया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के 24 में से 18 ड्रोन को मार गिराया गया है। कीव के प्रशासन का कहना है कि पिछले 4 दिनों में तीसरी बार रूस ने मिसाइल और ड्रोन हमला किया है जिसे हवा में ही नष्‍ट कर दिया गया। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए