पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शनकारियों का हमला
(last modified Thu, 11 May 2023 11:02:36 GMT )
May ११, २०२३ १६:३२ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शनकारियों का हमला

इमरान ख़ान के समर्थकों ने लाहौर में शहबाज़ शरीफ़ के घर पर धावा बोल दिया।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी से क्रोधित उनके समर्थकों ने लाहौर में इस देश के प्रधानमंत्री के घर पर ज्वलंतशील पदार्थ से हमला किया। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान की सेना के कई ठिकानों पर भी हमले किये।  कुछ स्थानों से वे हथियार अपने साथ ले गए। 

सेना का कहना है कि आज से वह प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध बहुत कड़ी नीति अपनाएगी।  प्रदर्शनकारी अबतक 14 सरकारी इमारतों और पुलिस के कम से कम 21 वाहनों को आग लगा चुके हैं।  इसके अतिरिक्त वे चेक पोस्टों और सैन्य छावनियों पर भी हमले कर रहे हैं। 

पाकिस्तान में कुछ क्षेत्रों में पर्दर्शनकारियों का मुक़ाबला करने के उद्देश्य से सेना को तैनात कर दिया गया है।  इमरान खान के समर्थकों का कहना है कि उनके नेता को भ्रष्टाचार के झूठे आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।  इसी के साथ पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी के कुछ नेताओं को गिरफ़्तार करके जेलों में डाल दिया गया है। 

पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को जिस समय गिरफ़्तार किया गया है उसके बाद से वहां पर विरोध प्रदर्शनों का क्रम तेज़ हो गया है।  वहां पर कई क्षेत्रों में हिंसक घटनाएं घटी हैं।  इमरान खान के समर्थक उनकी गिरफ़्तारी को सेना की कारस्तानी बता रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए