Jun १७, २०२३ १०:४५ Asia/Kolkata
  • यूनान के तट के क़रीब डूबने वाली नौका में सवार शरणार्थियों में शामिल थे पाकिस्तानी और कश्मीरी भी, मातम का माहौल

यूनान के तट के क़रीब नौका डूबने की घटना ने दुनिया के कई देशों में लोगों को व्यथित कर दिया। यह शरणार्थियों के साथ होने वाली अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना बताई जाती है।

इस दुर्घटना का शिकार कुछ पाकिस्तानी और पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर के लोग भी हुए हैं।

यह घटना 14 जून को हुई जब मछली के शिकार के लिए इस्तेमाल होने वाली नौका डूब गई। इस घटना में अब तक कम से कम 78 लोगों की मौत हो चुकी है और 104 लोगों को बचाया गया है। संयक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 500 लोग अब भी लापता हैं।

यूनान में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों का कहना है कि नाव जहां डूबी वहां समुद्र बहुत गहरा है।

बचाए गए 104 लोगों में 12 पाकिस्तानी नागरिक और पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर के रहने वाले हैं।

रिपोर्टों से पता चला है कि इस नौका पर 750 से अधिक लोग सवार थे और उनमें लगभग 100 बच्चे थे।

यूनान की सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि हमें यह नहीं मालूम के नौका पर कितने लोग सवार थे लेकिन हम जानते हैं कि कई स्मगलर लोगों को क़ाबू में रखने के लिए बंद कर देते हैं।

यूनान के तट पर मौजूद कोस्ट गार्ड ने कहा कि मछुआरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नौका से बार बार संपर्क किया गया मगर नौका के स्टाफ़ ने कहा कि वो इटली जाना चाहते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स