Jul २२, २०२३ ०८:४१ Asia/Kolkata
  • यूरोप के बाद अब एशिया को युद्ध की आग में झोंकने की अमेरिकी साज़िश, उत्तर कोरिया की धमकी पर दक्षिण कोरिया ने दी चेतावनी!

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर शनिवार की सुबह-सुबह कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिम में समुद्र की ओर कई क्रूज़ मिसाइलें दाग़ी हैं। उत्तर कोरिया ने बार-बार यह कहा है कि जब तक अमेरिका और क्षेत्र में उसके सहयोगी हमारे के ख़िलाफ़ विनाशकारी और आक्रामक उपायों से बाज़ नहीं आते हैं तबतक प्योंगयांग अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए अपनी सैन्य क्षमताओं में वृद्धि करता रहेगा।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ़ ऑफ स्टाफ ने सूचना दी है कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह 4 बजे कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिम में समुद्र की ओर कई क्रूज़ मिसाइलों को फ़ायर किया है। बता दें कि अमेरिका के लगातार हस्तक्षेप के कारण उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी परमाणु-सक्षम पनडुब्बी के दक्षिण कोरिया पहुंचने पर प्योंगयांग ने सीधे तौर पर दक्षिण कोरिया को परमाणु जवाबी कार्यवाही की धमकी दी है। इस बीच दक्षिण कोरिया ने किम जोंग-उन शासन के लिए चेतावनी जारी की है। सियोल की तरफ़ से कहा गया है कि अगर उत्तर कोरिया उस पर किसी भी तरह का परमाणु हमला करता है तो यह किम जोंग-उन के नेतृत्व वाले शासन का अंत होगा। वहीं अमेरिका लगातार दक्षिण कोरिया को हथियारों की आपूर्ति करके इन दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाता जा रहा है। अमेरिका द्वारा दक्षिण कोरिया को दिए जाने वाले नए-नए हथियारों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर कोरिया ने यह चेतावनी जारी की थी कि क्षेत्र में अमेरिका की परमाणु क्षमता वाली सबमरीन और अन्य कूटनीतिक संपत्तियों की तैनाती उसके न्यूक्लियर हथियार इस्तेमाल करने की मजबूरी बन सकती है। 

उत्तर कोरिया द्वारा फ़ायर किए गए क्रूज़ मिसाइल।

ग़ौरतलब है कि उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री कैंग सुन-नैम ने एक दिन पहले ही अमेरिका की 18,750 टन वज़नी ओहायो क्लास मिसाइल सबमरीन (एसएसबीएन) यूएसएस केन्टकी के दक्षिण कोरिया आने की निंदा की थी। 1981 के बाद यह पहली बार है, जब अमेरिका ने अपनी सबमरीन दक्षिण कोरिया भेजी है। अमेरिकी नौसेना की यह सबमरीन दोनों देशों के बीच पहले परमाणु परामर्श समूह (एनसीजी) की बैठक के मद्देनज़र मंगलवार को बुसान पहुंची थी। इसे लेकर ही उत्तर कोरिया ने दोनों देशों को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की चेतावनी दी थी। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की इस धमकी पर कहा कि किम शासन के परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों और का स्पष्ट उल्लंघन हैं। मौजूदा समय में दक्षिण कोरिया और अमेरिकी गठबंधन को परमाणु हमलों की धमकी देने वाला उत्तर कोरिया एकमात्र देश है। दक्षिण कोरिया ने चेतावनी दी है कि अगर परमाणु हमले जैसी कोई घटना होती है तो इसका जवाब तुरंत, बड़े स्तर पर और अंतिम होगा। सियोल ने कहा था कि इस तरह कि किसी भी संभावित हमले के ख़िलाफ़ चेतावनी देते हैं, क्योंकि यह उत्तर कोरिया के शासन का ही अंत होगा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स