Jul ३०, २०२३ १८:४३ Asia/Kolkata
  • मोरक्को की महिला फुटबॉल खिलाड़ी नोहेला बेनज़ीना। 
    मोरक्को की महिला फुटबॉल खिलाड़ी नोहेला बेनज़ीना। 

पुरुष फुटबॉल टीम की राह पर मोरक्को की महिला टीम भी चल पड़ी है। फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को की पुरुष टीम ने कई मैचों में उलटफेर करके बड़े बदलाव किए थे। अब मोरक्को की महिला फुटबॉल टीम भी महिला विश्व कप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, मोरक्को ने रविवार को महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया की टीम को 1-0 से पराजित करके इतिहास रच डाला है। मोरक्को की डिफेंडर नोहेला बेनज़ीना इस मैच में हिजाब पहनकर उतरीं। वह पहली ऐसी खिलाड़ी हैं कि जिन्होंने सीनियर स्तर पर विश्व कप मैच में हिजाब पहना है। मोरक्को अपना पहला मैच जर्मनी से 0-6 से हार गया था, लेकिन दक्षिण कोरिया पर जीत हासिल करने के बाद उसने नॉकआउट राउंड में अपनी उम्मीदें बरक़रार रखी हैं। उसका अगला मुक़ाबला कोलंबिया से होगा, जबकि दक्षिण कोरिया का सामना जर्मनी से होगा।

मोरक्को की महिला फुटबॉल खिलाड़ी नोहेला बेनज़ीना। 

मोरक्को और दक्षिण कोरिया के बीच हुए मैच ने सबका ध्यान हिजाब पहनकर मैदान में उतरने वाली नोहेला बेनज़ीना की ओर खींचा। बता दें कि फ़ीफ़ा ने धर्म के कारण मैचों में सिर ढककर खेलने के प्रतिबंध को स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों से वर्ष 2014 में पलट दिया था। मुस्लिम वुमैन इन स्पोर्ट्स नेटवर्क की सह संस्थापक असमा हेलाल ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अब ज़्यादा से ज़्यादा महिलाएं और मुस्लिम लड़कियां बनेज़ीना से प्रेरणा लेंगी और ऐसा सिर्फ़ खिलाड़ी हीं नहीं बल्कि मुझे लगता है कि फ़ैसला करने वाले कोच और अन्य खेलों में भी इसका असर पड़ेगा। बता दें कि बेनज़ीना मोरक्को की शीर्ष महिला लीग में एसोसिएशन स्पोर्ट्स ऑफ फोर्सेस आर्म्ड रॉयल की ओर से पेशेवर कल्ब फुटबॉल खेलती हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स