इमरान खान पहुंचे सलाखों के पीछे
https://parstoday.ir/hi/news/world-i126958
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ़्तार करके अटक जेल भेजा गया गया। 
(last modified 2023-08-06T03:37:25+00:00 )
Aug ०६, २०२३ ०९:०३ Asia/Kolkata
  • इमरान खान पहुंचे सलाखों के पीछे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ़्तार करके अटक जेल भेजा गया गया। 

इमरान खान को तोशाख़ाना मामले में जेल की सज़ा सुनाई गई है।  हालांकि पहले उनको अडयाला जेल भेजे जाने की योजना थी। 

इस्लामाबाद की सेशन अदालत के जज हिमांयु दिलावर ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को इस मामले में तीन साल जेल की सज़ा और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के चेयरमैन को सड़क के रास्ते इस्लामाबाद ले जाया गया हालांकि इससे पहले उनको गिरफ़्तार करने के बाद लाहौर हवाई अड्डे ल जाया गया किंतु ख़राब मौसम के कारण उनको बाई रोड, इस्लामाबाद ले जाने का फैसला किया गया।  तोशाखाना केस में सज़ा सुनाए जाने के बाद इमरान ख़ान को लाहौर से गिरफ्तार किया गया था।

इमरान ख़ान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।  पुलिस ने लाहौर और पेशावर में कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया है।  पुलिस को निर्देश दिये जा चुके हैं कि इमरान खान की गिरफ़्तारी के संबन्ध में जहां भी प्रदर्शन किये जाएं वहां से प्रदर्शन कारियों को गिरफ़्तार कर लिया जाए। 

इसी बीच तहरीके इंसाफ पार्टी के एक प्रभावी नेता शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि इमरान ख़ान की गिरफ्तारी पर कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई है।  प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है।  इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसी को भी क़ानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें