ट्रम्प ने मेरी सरकार गिराने का अथक प्रयास कियाः मादूरो
वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति ने बताया है कि उनकी सरकार को गिराने के लिए अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुलकर हस्तक्षेप किया था।
वेनेज़ोएला के राष्ट्रीय बलों के गठन के 86वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस देश के राष्ट्रपति ने बताया कि सन 2018 में अमरीका के तत्काल राष्ट्रपति ट्रम्प ने कोलंबिया के तत्कालीन राष्ट्रपति को आदेश दिया था कि वे वेनेज़ोएला में सरकार को गिराने के षडयंत्र को व्यवहारिक बनवाएं।
अगस्त 2018 को वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति मादूरो के भाषण के समय एक विस्फोटक पदार्थों से भरा हुआ एक ड्रोन, सभा स्थल में घुस आया। मादूरो के सुरक्षा बलों में से एक ने उसको लक्ष्य बनाकर उसपर हमला कर दिया जिसके कारण वह एक इमारत से टकराकर गिर गया। हालांकि इस घटना में वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति को कोई चोट नहीं पहुंची बल्कि उनको अपना भाषण रोककर सभा स्थल से जाना पड़ा था। घटना के दौरान वेनेज़ोएला के 7 राष्ट्रीय बल घायल हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि लैटिन अमरीकी देशों विशेषकर वेनेज़ोएला के आंतरिक मामलों में अमरीकी हस्तक्षेप कोई नई बात नहीं है बल्कि लंबे समय से अमरीका यह काम करता आ रहा है जिसका पूरे क्षेत्र में विरोध किया जा रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए