ज़ेलेंस्की की हत्या की साज़िश करने वाली संदिग्ध महिला गिरफ़्तार
https://parstoday.ir/hi/news/world-i127030-ज़ेलेंस्की_की_हत्या_की_साज़िश_करने_वाली_संदिग्ध_महिला_गिरफ़्तार
यूक्रेन की सिक्यॉरिटी सर्विसेज़ एसबीयू का कहना है कि उसने एक महिला को गिरफ़्तार किया है, जो बाढ़ प्रभावित इलाक़े की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की हत्या के लिए रूस की साज़िश में सहयोग करने का इरादा रखती थी।
(last modified 2023-08-08T04:13:50+00:00 )
Aug ०८, २०२३ ०९:३९ Asia/Kolkata
  • ज़ेलेंस्की की हत्या की साज़िश करने वाली संदिग्ध महिला गिरफ़्तार

यूक्रेन की सिक्यॉरिटी सर्विसेज़ एसबीयू का कहना है कि उसने एक महिला को गिरफ़्तार किया है, जो बाढ़ प्रभावित इलाक़े की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की हत्या के लिए रूस की साज़िश में सहयोग करने का इरादा रखती थी।

एसबीयू ने सोमवार को बताया कि संदिग्ध महिला बाढ़ प्रभावित मायकोलाइव की यात्रा से पहले ज़ेलेंस्की के कार्यक्रम की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही थी।

एसबीयू ने एक धुंधली तस्वीर जारी की है, जिसमें एक किचन में मास्क पहने हुए अधिकारियों की गिरफ़्त में एक महिला को देखा जा सकता है।

यूक्रेन ने इससे पहले भी रूस समर्थक अपने कई नागरिकों पर रूसी सेना की मदद के आरोप लगाए हैं।

ज़ेलेंस्की ने सोमवार को टेलीग्राम पर अपनी एक पोस्ट में लिखा था कि एसबीयू ने उन्हें ग़द्दारों के ख़िलाफ़ कार्यवाही से अवगत करवाया था।    

एसबीयू का कहना है कि उसके अधिकारी महिला और उसके संपर्क में रहने वाले रूसी अधिकारियों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, संदिग्ध की निगरानी कर रह थे।

लेकिन संदिग्ध महिला को उस समय रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जब वह रूसियों को ख़ुफ़िया जानकारी देने का प्रयास कर रही थी।

एसबीयू के अनुसार, ये संदिग्ध महिला ओचाकिव नाम के छोटे से क़स्बे में रहती है, जहां ज़ेलेंस्की जुलाई महीने में ही गए थे। वहां यह महिला एक सैन्य अड्डे में बनी दुकान पर काम करती थी। msm