यूक्रेन पर रूस का बड़ा मिसाइल हमला, दर्जनों लोग निशाना बने
अमरीका और नेटो की भयानक साज़िश के चलते शुरू होने वाले युक्रेन युद्ध में लगातार जानी व माली नुक़सान हो रहा है। रूस ने पूर्वी यूक्रेन के शहर पोकरोस्क पर मिसाइल हमला किया जिसमें कई इमारतें निशाना बनीं और कम से कम सात लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं।
हमलों के बाद बचाव अभियान जारी है लोगों को मल्बे के नीचे से निकाला जा रहा है। पोकरोस्क शहर फ़्रंटलाइन से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर है। रूस का कहना है कि उसने इस इलाक़े में यूक्रेन के हमले को नाकाम बनाते हुए कुछ इलाक़ों पर नियंत्रण कर लिया है।
उधर दोनेस्क के इलाक़े के सैनिक प्रशासन के प्रमुख पावलो केरीलिंको ने बताया कि 40 मिनट के अंतर से दो मिसाइल फ़ायर किए गए जिसके नतीजे में सरकारी इमारतें और ग़ैर सरकारी इमारतें निशाना बनीं।
यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इगोर क्लीमीन्को का कहना है कि रूस के हमले में मरने वालों में इमर्जेंसी विभाग का वरिष्ठ अधिकारी भी मारा गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि रूस रिहाइशी इमारतों को भी निशाना बना रहा है।
रूस का कहना है कि वो यूक्रेन के हमले को नाकाम बनाने के लिए कार्यवाही कर रहा है और उसने कोपियान्स्क की ओर 3 किलोमीटर की प्रगति की है जो पोकरोस्क शहर के उत्तर में 150 किलोमीटर की दूरी पर है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले तीन दिनों में रूसी सेना ने प्रगति जारी रखी और यूक्रेन के जवाबी हमलों को नाकाम बनाने का सिलसिला जारी है।
यूक्रेन ने बड़ी तैयारी के साथ जवाबी हमला शुरू किया था मगर रूसी सेना के प्रतिरोध के कारण यूक्रेन की सेना को कोई ख़ास कामयाबी नहीं मिल सकी है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए